स्वीप कोषांग ने निकाला मतदाता जागरूकता मार्च
हाजीपुर(वैशाली)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान में प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें इसको को लेकर स्वीप कोषांग गोरौल के द्वारा विद्यालयो के पोषक क्षेत्र में विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।स्वीप कोषांग के नोडल प्रभारी व बीआरपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में आयोजित रैलियों में लगभग दस हजार स्कूली बच्चे व स्काउट गाइड कैडेट्स ने भाग लिया।बच्चों के साथ में विद्यालय के शिक्षक भी जागरूकता अभियान में शामिल हुए । मतदाता जागरूकता अभियान में मध्य विद्यालय आदमपुर,फतेहपुर, ठिकहां ,सारंगी ,पिरोई , उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर, रुक मंजरी ,महमदपुर पोझा (पश्चमी), भानपुर बरेवा ,तुर्की दक्षिणी,रहसा पूर्वी ,सोन्धो मुबारक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तुर्की उत्तरी, लोदीपुर कुरमीटोला, लोदीपुर दलित टोला ,पिरोई वार्ड नंबर 6, पिरोई राजा राय के निकट, प्राथमिक विद्यालय इनायत नगर, रामपुर सरोत्तर , रसूलपुर कोरीगांव ,बिशुनपुर बांदे बथनिया टोला सहित अन्य विद्यालयों के द्वारा मतदाता जागरुकता को लेकर विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रैलियां निकाली गई । रैलियों में स्काउट गाइड कैडेट्स एवं छात्र छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” ” बढ़ाए अपने गांव की शान बढ़-चढ़कर करें मतदान” ” अगर करना है अपने पंचायत का उत्थान एकजुट होकर करें मतदान “जैसे नारे लगाकर आम लोगों को निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया ।