वाणीश्री न्यूज़, रुदौली,अयोध्या।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद अयोध्या के मंडल प्रभारी डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जी के उपस्थिति में आदरणीय जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देशानुसार रुदौली तहसील के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र सुलेमपुर, अब्बू पुर, सलाहपुर ,कैथी, नूरगंज, महंगू  का पुरवा का, पहले टीम द्वारा सर्वे किया गया। जिसमें यह देखने को मिला कि कई परिवार बाढ़ से काफी प्रभावित हैं ।उनके रहने के छप्पर व कच्चे मकान गिर कर धराशाई हो गए उन्हें रहने का कोई भी सहारा नहीं रह गया था कई परिवार काफी परेशानी में थे।

इसी को देखते हुए  राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमें लगभग 200 परिवारों को लाभान्वित किया गया। जिसमें लगभग 100 मच्छरदानी,150 हाइजेनिक किट 100 जेंट्स धोती ,70 किचन सेट 100 बाल्टी 200 टी-शर्ट 1000 साबुन 100 तारकोलिन  आदि का वितरण कर लोगों को लाभान्वित किया गया इस कार्यक्रम को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की महासचिव श्रीमती हेमा बिंदु नाईक ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कार्यक्रम का निरीक्षण किया और सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी।

इस मौके पर जिला अधिकारी के प्रतिनिधि कानूनगो विश्वनाथ सिंह व हल्का लेखपाल सुनील कुमार निषाद व विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे जनपद अयोध्या के रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ स्वयंसेवक  मनोज कुमार वर्मा, राकेश चंद्र श्रीवास्तव ,डिविजनल कमांडर शाखा रुदौली, रमेश कुमार यादव, ट्रांसपोर्ट अधिकारी पवन कुमार शर्मा, सेंट जान एंबुलेंस अधिकारी प्रथम श्रवण कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक रामराज, समर्पण उत्थान सोसाइटी के स्वयंसेवक राम सिंह, हंसराज, राममिलन शर्मा, शिवनाथ, राजित राम, कन्हैया लाल, सुरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Google search engine
Previous articleकिसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया थाने का घेराव
Next articleपूजा अर्चना कर हाई मास्टर लाईट का किया शुभारंभ