चंदन कुमार की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर।जिले में नोनिया सेना की बैठक भगवानपुर के फरदोगोला के नजदीक एक निजी आवास में हुआ। नोनिया सेना के संस्थापक कमलेश कुमार चौहान ने कहा की बिहार के नोनिया-बिंद-बेलदार समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण का सुविधा दिलाने और अपने नोनिया जाती को एकजुट/एकत्रित (एकता) लाने का कार्य करना है ।
समाज के विकास एवं संरक्षण के सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवबचन प्रसाद (वंश वैज्ञानिक), उपाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद, महासचिव अभिषेक कुमार को पद पर नियुक्त किया गया ।
अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति अध्यक्ष और महासचिव के आदेशनुसार किया जायेगा। बिहार के नोनिया-बिंद-बेलदार व आम जनमानस की सेवा सहायता व संरक्षण प्रदाती संस्था “नोनिया सेना” करेगी जिसमे डॉ संतोष कुमार,जनवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष-जयकिशन चौहान, पंकज कुमार, अछेलाल महतो, संजय महतो,चन्दन कुमार, निद्दु कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।