वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर थाने के चकबिहारी गांव में छत से नाले की पानी गिराने से मना करने पर एक ब्यक्ति को दाब से मारकर सर काट डाला।घटना बीते दिन सोमवार की है।घायल को घरवाले निजी डॉक्टर से इलाज कराकर हाजीपुर सदर ले गए जहा उसका इलाज के क्रम में नगर थाना के पुलिस ने बयान दर्ज किया।
पुलिस को दिए गए बयान में घायल रामप्रवेश राय ने बताया कि उसके दीवार से सटे रामचन्दर राय द्वारा छत से नाले की पानी उसके घर पर गिराया जाता है।
सोमवार को जब उसने मना किया तो उसे गाली गलौज करने लगे।इसी बीच रामचन्द्र राय की पत्नी पूनम देवी घर मे से दाब निकालकर दी जिससे उसपर जानलेवा प्रहार किया गया।