वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा- थाना क्षेत्र के सोहरथी गांव में अपने दरवाजे पर खेल रही ढाई वर्षीय बच्ची की कुआं में गिर जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सोहरथी निवासी प्रमोद कुमार राम की ढाई वर्षीय पुत्री आराधना कुमारी अपने दरवाजे पर ही खेल रही थी.

उसी दौरान दरवाजे के समीप बने कुएं के पास चली गई और पैर फिसल जाने के कारण कुआं में गिर गई. कुंआ में डूब जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को कुआं से बाहर निकाला गया. तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना स्थानीय मुखिया पति राजीव रंजन राय उर्फ जीतू राय ने जंदाहा थाना को दी. जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया.

Google search engine
Previous articleएक आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व ने बिहार के युवाओं को कर दिया है संगठित बदलाव की खींची जा रही है बड़ी लकीर
Next articleजन्दाहा में बिजली चोरी मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज