दीदी की रसोई का शुभारम्भ

डेस्क गोपालगंज। रिपोर्ट: विशाल शाही। गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल में आज दीदी की रसोई का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने फीता काट कर एवम द्वीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2705 करोड़ रुपये के लागत के कई योजनाओं का शुरुआत वर्चुअल माध्यम से किया।

सदर अस्पताल में बने दीदी की रसोई को जीविका दीदियों के द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमे चौबीसो घंटे मरीजो सहित अन्य लोगो के लिए नास्ता एवम खाना उपलब्ध रहेगा। इस रसोई के उदघाटन के बाद जिला अधिकारी ने बताया कि इस रसोई की कमान पूरी तरह दीदियों के हाथों में रहेगा साथ ही यहाँ साफ सफाई की ब्यवस्था से लेकर खाना बनाने एवम खाने की सुद्धता से लेकर हर तरह की ब्यवस्था दीदियों के समूह के द्वारा किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इससे दीदियों को काफी आर्थिक सहायता भी मिलेगी तथा उनकी आर्थिक स्थिति और भी सुदृढ़ होगी।

Google search engine
Previous article‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत् खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता पूर्व भारत के युवा शहीद खुदीराम बोस के स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
Next articleबाढ़ पीड़ित सामुदायिक किचन को शरणस्थली के रूप में किया जाएगा विकसित: मनोज कुमार