सराय- लालगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित सराय थाना क्षेत्र के शितल भकुरहर गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा खाद्यान सहित किरासन तेल कम उपलब्ध कराए जाने एवं सरकारी दर से अधिक राशि की बसूली किये जाने की शिकायत पर आज सहायक जिला आपूतिं पदाधिकारी हाजीपुर वैशाली ने मंगलवार को सराय थाना के शितल भकुरहर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया।
जिसमे जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ के द्रारा बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी गई।इस संबंध में जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी के सामने उपभोक्तओं ने जन वितरण दुकानदार नित्यानंद प्रसाद सिंह द्वारा वजन से काफी कम मात्रा में खाद्यान सहित किरासन तेल दिये जाने सहित कालवाज़ारी का शिकायत मिली थी.जांच में 21 क्वीनटल चावल एवम गेंहू कम पाए गए साथ ही स्टॉक सत्यापन में 136 लीटर मिट्टी तेल पाया गया।
जन वितरण दुकानदार से जब स्टॉक रजिस्टर मांगा गया तो उन्होंने देने से इनकार किया।इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लालगज निरंजन कुमार के लिखित आवेदन पर साराय थाना में आवश्यक बस्तु अधिनियम-1955 के धारा-7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्यवाही शुरू कर दी हैं।