बुद्ध स्मृति स्तूप एवम बुद्ध सम्यक संग्रहालय वैशाली के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

माननीय मंत्री भवन निर्माण , बिहार श्री अशोक चौधरी जी ने भवन निर्माण विभाग द्वारा बुद्ध स्मृति स्तूप एवम बुद्ध सम्यक संग्रहालय वैशाली के निर्माण कार्य का निरीक्षण हेतु स्थल भ्रमण किया ।

माननीय मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवम पुलिस अधीक्षक श्री मनीष भी स्थल पर उपस्थित रहे । माननीय मंत्री जी ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की ।

इस समीक्षा में उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति , निर्माण दौरान मिलने कठनाई एवम उसका समाधान कार्य का समापन आदि के बारे में जानकारी ली । माननीय मंत्री जी ने इस प्रोजेक्ट को समय से पूर्ण करने हेतु आवश्यक निदेश दिए ।

Google search engine
Previous articleचर्चा मुख्यमंत्री योजना की ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना अंतर्गत जल नल योजना पर
Next articleदेश – विदेश की ताजा ख़बरें । News