वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता कुमारी के द्वारा प्रखंड के पकौली सहित कई कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया। पूरे प्रखंड में लगभग 19 उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है जिसमें प्रथम डोज को-वैक्सीन का प्राप्त कर लिए व्यक्ति को दूसरा डोज लगाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिका को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए हर पंचायत में कैंप लगाया गया। यह कैंप 3 दिनों का है जिसमें सभी कर्मचारी मिलकर प्रथम डोज प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें दूसरा डोज लेने के लिए जागरूक करेंगी एवं उनका टीकाकरण करा कर इस अभियान को सफल कराएंगी।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीडीपीओ सुनीता कुमारी, वरीय महिला पर्यवेक्षिका ज्योति शिखा,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुमारी विभा राय, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी शारदा शक्ति, मालती कुमारी, मंजू कुमारी, स्वीटी कुमारी, नीतू कुमारी, सभी आंगनवाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र पर एक कुशल योद्धा की तरह तैनात दिखे।