वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर।बिदुपुर प्रखण्ड के आमेर पँचायत स्थित युगेश्वर राय के जन वितरण प्रणाली की दुकान एवम खिलवत पँचायत के कृष्ण मोहन राय की जन वितरण प्रणाली की दुकान का मासिक निरक्षण के दौरान वरीय उप समाहर्ता अभिलाषा कुमारी एवम सी ओ रवि राज ने घण्टो किया।
निरीक्षण के क्रम में खिलवत स्थित जन वितरण विक्रेता कृष्ण मोहन के दुकान का स्टॉक पंजी,वितरण पंजी,सूचना पट्ट अपडेट नही पाए जाने की सूचना है।
इस सम्बन्द्घ मे सी ओ रवि राज ने बताया कि जिला के निर्देश के आलोक में प्रखण्ड के दो पंचायतो के दो जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि खिलवत पँचायत के कृष्ण मोहन जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के स्टॉक पंजी,वितरण पंजी,सूचना पट्ट आदि अद्यतन नही पाए गए।वही उपभोक्ताओं से भी पूछताछ किया गया।वही आमेर पँचायत के युगेश्वर राय के जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया गया।जांच के दौरान पंजी संतोषजनक पाए गए। उन्होंने बताया की जांच सम्बन्धी रिपोर्ट जिला को भेजा जा रहा है।