सारण के विभिन्न अस्पतालों का किया निरीक्षण,दिए कई दिशा-निर्देश

एनडीए सरकार में अधिकतर काम कागज पर ही दिखता है : तेज

सारण के विभिन्न अस्पतालों का किया निरीक्षण,दिए कई दिशा-निर्देश

रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता, हाजीपुर(वैशाली)।बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सारण जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए अपने आवास से सोनपुर अनुमंडल अस्पताल पहुँचे जहां पर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मियों व राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले निबंधन काउंटर को देखा जहां पर मरीज नही दिखा फिर ओटीपी कक्ष, लैब,थियेटर रूम के साथ अस्पताल में चल रहे विधि व्यवस्था का बारिकी से एक -एक बिन्दुओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दे रही है फिर भी अस्पताल में कई तरह की कमियां एवं सुविधा से वंचित है ऐसे में सरकार सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है।वहीं उनके समर्थकों ने अस्पताल में कई तरह की कमियां से उन्हें अवगत कराया।वहीं कई लोगों ने यह भी जानकारी दी कि यहां महिला डॉक्टर आए दिन ससमय से उपस्थित नहीं होती है।एक दो माह में एक्सपायर होने वाले दवाईयां मरीजो को उपलब्ध कराया जाता है।बीमारियां के अनुसार पर्याप्त मात्रा में दवाईया उपलब्ध नहीं रहता है अधिकतर दवाई बाहर से लिखी जाती है।

इस बात कर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार विधायक फंड से 2 -2 करोड़ कोरोना काल में लेकर कोई स्वास्थ सुविधा बहाल नही किया।एनडीए सरकार में अधिकतर काम कागज पर दिखता है । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए दरियापुर स्वस्थ केंद्र,परसा होते हुए अन्य स्वास्थ केंद्र के निरीक्षण करने के लिए प्रस्थान कर गए।इस मौके पर उपस्थित रहे सोनपुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दीपक कुमार, पूर्व कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा,अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पांडे,स्वास्थ्य प्रबन्धक रवीश कुमार सहित कई डॉक्टर एवं कर्मी मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleवज्रपात से एक 3 वर्षीय बालक की मौत
Next articleपंच-सरपंच की बैठक में कई प्रस्ताव पारित,मृत पंच के लिए शोक सभा