वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर । जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच इस अभियान को सुचारू रूप से चलाते हुए और लोगों को जागरूक करने के लिए संध्या चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है ।
बिदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश पंचायत के वार्ड नंबर 4 मुकीमचक स्थित मदरसा पर सीडीपीओ बिदुपुर सुनीता कुमारी, ब्लॉक कोर्डिनेटर विभा राय द्वारा संध्या चौपाल का आयोजन कर लोगों को जागरूक कराया जा रहा है। इस संध्या चौपाल में स्थानीय सभी सेविकाएं, एलएस मौजूद रही। संध्या चौपाल के माध्यम से सीडीपीओ बिदुपुर सुनीता कुमारी ने जागरूक करते हुए लोगों से कहा कि नशा करने से न सिर्फ हमारा शरीर बर्बाद होता है बल्कि हमारा पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। परिवार धीरे-धीरे टूटने और बिखरने लगता है। हमारी मानसिक स्थिति भी खराब हो जाती है जिससे क्या सही है और क्या गलत यह भी हम नहीं सोच पाते हैं और हम गलत कामों में भी लग जाते हैं।
साथ हीं साथ हमारे पैसे भी बर्बाद होता हैं । हमारे बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और वे भी शराब के सेवन का आदि हो जाते हैं। इसलिए हमें नशा से दूरी बनाते हुए पुरे परिवार को इस लत से बचाना चाहिए । इस मौके पर उपस्थित सभी महिलायें, पुरुष और बच्चों के द्वारा रैली भी निकाली गई। इस मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि की भी मौजूदगी रही ।