बिदुपुर।बिदुपुर प्रखंड के रहीमापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 ग्राम इस्माइलपुर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण किया गया। विदित हो कि जिला पदाधिकारी वैशाली उदिता सिंह के आदेशानुसार प्रखंड स्तर के पदाधिकारी द्वारा रहीमापुर पंचायत के वार्ड 11 को गोद लिया गया और वहां पर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए टीकाकरण कराया गया। इस मौके पर करीब 100 लोगों ने टीकाकरण लिया जिसमें महिलाओं की संख्या 57 एवं पुरुषों की संख्या 43 थी।

 

इस मौके पर डीपीओ आईसीडीएस माला कुमारी, सीडीपीओ बिदुपुर सुनीता कुमारी एवं महिला पर्यवेक्षिका स्वीटी कुमारी के साथ साथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विभा राय द्वारा गांव के घरों में भी जाकर लोगों कोविड वैक्सिन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की गई एवं महिलाओं को जागरूक भी किया जिसका परिणाम यहाँ देखने को भी मिला।

 

वहीं भारद्वाज फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पत्रकार नलिनी भारद्वाज द्वारा आज के टिकाकरण को सफल बनाने के लिए लोगो को जागरूक कर टीका दिलाने हेतु प्रेरित कर वैक्सीन दिलवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है तथा इसके बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करना भी आवश्यक है। इस मौके पर एएनएम नीलू कुमारी के द्वारा टीकाकरण किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी अंजना कुमारी के अलावा, जीविका, ग्राम कचहरी इत्यादि भी मौजूद रहीं।

Google search engine
Previous articleभोजपुरी की सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में धमाकेदार इंट्री कर रहे हैं पटना के गोलू राज
Next articleबदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सीवान एम्बुलेंस घोटाले को लेकर एआईएसएफ ने किया संकेतिक प्रदर्शन