रिपोर्ट: देवेंद्र वर्मा,सुल्तानपुर। गोमती मित्र मंडल परिवार हर रविवार को सीता कुंड धाम पर या अन्यत्र सार्वजनिक स्थानों पर साप्ताहिक श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास पिछले १० वर्षों से लगातार करता चला रहा है साथ ही अन्य सामाजिक दायित्वों को भी निभाता रहता है। उसी कड़ी में १८ जुलाई रविवार को सीता कुंड धाम पर साप्ताहिक श्रमदान संपन्न हुआ।
उसके तत्काल बाद युवा मंडल के प्रदेश संयोजक रामेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा के संयोजन में परिवार की एक वार्षिक खुली बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता रहे संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह,संरक्षक रतन कसौंधन,संरक्षक अजय सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने युवा मंडल द्वारा प्रस्तुत पांच प्रस्तावों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उपस्थित प्रमुख लोगों में पूजा कसौंधन, सरिता सेठ, वीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह’ टिन्नू’, विजय टंडन, राजेश पाठक, अजय प्रताप सिंह, सोनू सिंह, अभिषेक सिंह, प्रभाकर सक्सेना, सरजू प्रसाद, संदीप सिंह, दाऊ जी, सौरभ, दीपक कुमार आदि रहे।