रिपोर्ट: देवेंन्द्र वर्मा, संवाददाता सुल्तानपुर। जयसिंहपुर सुल्तानपुर विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस एफ आई) सुल्तानपुर के द्वारा जयसिंहपुर के मोतिगरपुर थाने के अंदर पौधा रोपण किया गया । इस दौरान लोगो को जागरूक भी किया गया । इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि वृक्षों के अंधाधुंध कटान से पर्यावरण पर खतरा बढ़ता जा रहा है। पेड़ों की कटान से मानव जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
वर्तमान केंद्र सरकार बड़े बड़े जंगलों को पूंजीपति को बेच रही है और पूंजीपति लोग अपने व्यपार को बढ़ाने के लिए इन्हें रौंद रही है । ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होना और लोगो मे जागरूकता जरूरी है। इसलिए SFI पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाते आई है तथा हमेशा लगाएगी । इस दौरान SFI परिवार सभी लोगो से निवेदन किया है कि पर्यावरण को बचाने पर धयान दें एवं पेड़ ,पौधे, लगाए
यदि जीवन को हरा-भरा रखना है तो पौधरोपण जरूरी है और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें व घर पर रहें ,सुरक्षित रहें तथा कोरोना वायरस से बचें। इस मौके पर थानाध्यक्ष राज कुमार भी मौजूद रहे ।