वाणीश्री न्यूज़, जमूई-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद विभिन्न पदों को आरक्षित किए जाने का ऐलान किया है. डीएम ने बताया कि जमुई जिला में मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए कुल 515 पद नामित हैं.इन पदों में सामान्य के लिए 314,पिछड़ा वर्ग के लिए 82 अनुसूचित जाति के लिए 94 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 25 पद नियमबद्ध तरीके से आरक्षित किए गए हैं. सिकंदरा प्रखंड में आरक्षित और अनारक्षित पदों में मुखिया के कुल 13 पद हैं.जिनमें 08 पद अनारक्षित के साथ पिछड़ा वर्ग के लिए 02 तथा अनुसूचित जाति के लिए कुल 03 पद आरक्षित किए गए हैं.इसी प्रखंड में सरपंच के भी कुल 13 पद हैं.जिनमें अनारक्षित 09,पिछड़ा वर्ग के लिए 01 और अनुसूचित जाति के लिए कुल 03 पदों को आरक्षित किया गया है.
सिकंदरा प्रखंड में पंचायत समिति के लिए कुल 17 पद नामित किए गए हैं.जिनमें 11 पद अनारक्षित,पिछड़ा वर्ग के लिए 02 तथा अनुसूचित जाति के लिए कुल 04 पद आरक्षित है.जिला परिषद का कुल 02 पद निर्धारित है.जिनमें 01 अनारक्षित तथा 01 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. अलीगंज प्रखंड में मुखिया और सरपंच के लिए कुल 13 पद हैं.इस प्रखंड में मुखिया और सरपंच के लिए 09 – 09 पद अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के लिए 02-02 तथा अनुसूचित जाति के लिए भी 02-02 पद आरक्षित किए गए हैं.पंचायत समिति के लिए कुल 17 पद घोषित है.जिसमें 11 अनारक्षित तथा 03 पिछड़ा वर्ग और 03 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.अलीगंज प्रखंड में जिला परिषद के लिए कुल 02 पद तय किए गए हैं.जिसमें दोनों पद अनारक्षित है.
डीएम ने बताया की खैरा प्रखंड में मुखिया और सरपंच के 22 पद हैं.इनमें 14 पद अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के लिए 04 तथा अनुसूचित जाति के लिए भी 04 पद आरक्षित है.इस प्रखंड में पंचायत समिति के लिए कुल 28 पद तय किए गए हैं.जिसमें 17 अनारक्षित,पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए 05 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01 पद आरक्षित है.यहां जिला परिषद के लिए कुल 03 पद हैं.जिसमें 02 अनारक्षित तथा 01 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. जमुई प्रखंड में मुखिया और सरपंच के 12 पद हैं.जिसमें 07 अनारक्षित,02 पिछड़ा वर्ग और 03 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.इस प्रखंड में पंचायत समिति के कुल 16 पद हैं.जिसमें 10 अनारक्षित और 03 पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.यहां जिला परिषद के लिए कुल 02 पद तय है.जिसमें 01 अनारक्षित तथा 01 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. गिद्धौर प्रखंड में मुखिया और सरपंच के कुल 08 – 08 पद हैं.
इनमें 05 – 05 अनारक्षित तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 01 – 01 और अनुसूचित जाति के लिए 02 – 02 पद आरक्षित हैं.इस प्रखंड में पंचायत समिति के कुल 09 पद हैं , इनमें अनारक्षित 06 तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 01 और अनुसूचित जाति के लिए 02 पद आरक्षित है। यहां जिला परिषद के लिए 01 पद तय है और यह पद अनारक्षित घोषित किया गया है. बरहट प्रखंड में मुखिया और सरपंच के कुल 09 – 09 पद हैं जिसमें 06 – 06 पद अनारक्षित,01 – 01 पद पिछड़ा वर्ग और 02 – 02 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.इस प्रखंड में पंचायत समिति का कुल 11 पद घोषित है इसमें अनारक्षित 06 तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 01,अनुसूचित जाति के लिए 03 और अनुसूचित जनजाति के लिए 01 पद आरक्षित है.यहां जिला परिषद का कुल 01 पद है और यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. लक्ष्मीपुर प्रखंड में मुखिया और सरपंच के कुल 13 – 13 पद हैं जिसमें 07 – 07 पद अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 02 – 02 , अनुसूचित जाति के लिए 03 – 03 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01 – 01 पद आरक्षित है।
इस प्रखंड में पंचायत समिति के लिए कुल 14 पद हैं जिसमें 08 पद अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 02 , अनुसूचित जाति के लिए 03 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01 पद आरक्षित है। यहां जिला परिषद के लिए कुल 01 पद है और यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. झाझा प्रखंड में मुखिया और सरपंच के लिए कुल 20 – 20 पद तय है जिसमें 13 – 13 अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 04 – 04 , अनुसूचित जाति के लिए 02 – 02 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01 – 01 पद आरक्षित है। इस प्रखंड में पंचायत समिति के लिए कुल 26 पद हैं जिसमें 17 पद अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 05 , अनुसूचित जाति के लिए 03 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01 पद आरक्षित है। यहां जिला परिषद के लिए कुल 03 पद हैं जिसमें 02 अनारक्षित तथा 01 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
सोनो प्रखंड में मुखिया और सरपंच के लिए कुल 19 – 19 पद निर्धारित है जिसमें 12 – 12 पद अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 03 – 03 , अनुसूचित जाति के लिए 03 – 03 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01 – 01 पद आरक्षित है। इस प्रखंड में पंचायत समिति के लिए कुल 25 पद हैं जिसमें 16 पद अनारक्षित,पिछड़ा वर्ग के लिए 05 , अनुसूचित जाति के लिए 03 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01पद आरक्षित है। यहां जिला परिषद के लिए कुल 02 पद तय है जिसमें 01 अनारक्षित और 01 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
चकाई प्रखंड में मुखिया और सरपंच के लिए कुल 23 – 23 पद तय है जिसमें 12 – 12 अनारक्षित,पिछड़ा वर्ग के लिए 03 – 03,अनुसूचित जाति के लिए 04 – 04 और अनुसूचित जनजाति के लिए भी 04 – 04 पद आरक्षित है। इस प्रखंड में पंचायत समिति के लिए कुल 28 पद हैं जिसमें 14 अनारक्षित,पिछड़ा वर्ग के लिए 04 , अनुसूचित जाति के लिए 05 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए भी 05 पद आरक्षित है.यहां जिला परिषद के लिए कुल 03 पद हैं जिसमें 01 अनारक्षित , 01 अनुसूचित जाति और 01 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. उन्होंने जमुई जिला में मुखिया के कुल 152 पद रहने की जानकारी देते हुए कहा कि इनमें 93 पद अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 24,अनुसूचित जाति के लिए 28 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 07 पद आरक्षित है।
इसी प्रकार जिला में सरपंच का भी कुल 152 पद तय है जिसमें 94 पद अनारक्षित,पिछड़ा वर्ग के लिए 23 , अनुसूचित जाति के लिए 28 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 07 पद आरक्षित है। जमुई जिला में पंचायत समिति के कुल 191 पद तय हैं जिसमें 116 पद अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 31 अनुसूचित जाति के लिए 34 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 10 पद आरक्षित हैं। श्री सिंह ने जिला परिषद की चर्चा करते हुए कहा कि जमुई जिला में इसके लिए कुल 20 पद तय है जिसमें 11 पद अनारक्षित , पिछड़ा वर्ग के लिए 04 , अनुसूचित जाति के लिए 04 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 01 पद आरक्षित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पंचायत वार्ड सदस्य और पंच पदों पर भी विधि सम्मत तरीके से आरक्षण को लागू किए जाने की बात – बताते हुए कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को विधि सम्मत ढंग से संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्वाचक के साथ संभावित उम्मीदवारों से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराए जाने में सकारात्मक सहयोग की अपील की।