हाजीपुर । जनता दल यूनाइटेड के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के अध्यक्ष भीम कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से फर्जी प्रमाण पत्र पर बीआरपी के पद पर चयनित शिक्षक अंजनी रंजन के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा की बिदुपुर प्रखंड में बीआरपी के पद पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित शिक्षक अंजनी रंजन के विरुद्ध जांच निगरानी विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। उक्त शिक्षक द्वारा वर्तमान में भी कई कोषांग में प्रतिनियुक्त होकर कार्य किया जा रहा है।
बीआरपी बिदुपुर द्वारा की जाती है अभद्रता और मनमानी
प्रखंड साधन सेवी (गणित विज्ञान) बीआरसी बिदुपुर द्वारा शिक्षको के साथ अभद्रता के साथ-साथ अपने पद का दुरुपयोग भी किया जाता है। इस संबंध में जनता सेकेंडरी हाई स्कूल पानापुर धर्मपुर के प्रधानाध्यापक छठ्ठू यादव ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिकायत भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि “ चुनाव ड्यूटी पत्र हेडमास्टर मध्य विद्यालय सैदपुर गणेश को मेरे विद्यालय में भेजने को दिया गया है। इस बिंदु पर कहना है कि उक्त हेडमास्टर और BRP अंजनी कुमार द्वारा किये गए व्यवहार से मैं सन्तुष्ट नही हूँ।
यह खेदजनक बात है। वैसे प्रतिनियुक्त शिक्षक द्वारा मुझे एक परिचारी जैसा व्यवहार करना दुखद बात है। उनका प्रतिनियुक्ति रदद् होना चाहिए। वैसे कर्मी के साथ कार्य करने में असहजता होती है। बताते चले की उक्त प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय को सम्मानित किया जा चुका है जो बिदुपुर ही नहीं पुरे वैशाली क गौरवान्वित करती है ।
प्रखंड साधन सेवी (गणित विज्ञान) बीआरसी बिदुपुर द्वारा शिक्षको के साथ अभद्रता के साथ-साथ अपने पद का दुरुपयोग भी किया जाता है। इस संबंध में जनता सेकेंडरी हाई स्कूल पानापुर धर्मपुर के प्रधानाध्यापक छठ्ठू यादव ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिकायत भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि “ चुनाव ड्यूटी पत्र हेडमास्टर मध्य विद्यालय सैदपुर गणेश को मेरे विद्यालय में भेजने को दिया गया है। इस बिंदु पर कहना है कि उक्त हेडमास्टर और BRP अंजनी कुमार द्वारा किये गए व्यवहार से मैं सन्तुष्ट नही हूँ। यह खेदजनक बात है। वैसे प्रतिनियुक्त शिक्षक द्वारा मुझे एक परिचारी जैसा व्यवहार करना दुखद बात है। उनका प्रतिनियुक्ति रदद् होना चाहिए। वैसे कर्मी के साथ कार्य करने में असहजता होती है। बताते चले की उक्त प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय को सम्मानित किया जा चुका है जो बिदुपुर ही नहीं पुरे वैशाली क गौरवान्वित करती है ।
जिसके द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को प्रभावित किया जा सकता है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अपील किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों से बीआरपी अंजनी रंजन को मुक्त कर पंचायत चुनाव के कार्य को पवित्रता पूर्वक एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया जाए। इस सम्बन्ध में भीम कुमार ने बताया की पूर्व में भी मेरे द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ जिला के अन्य पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी है। साथ हीं साथ लिखित आवेदन भी दिया है। आवेदन पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए और कार्यवाही भी करने का आदेश भी दिया गया लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी , बिहार शिक्षा परियोजना परिषद किरण कुमारी द्वारा भी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से वैशाली जिला अंतर्गत प्रखंड बिदुपुर में फर्जी एमएससी योग्यता के आधार पर चयनित प्रखंड साधन सेवी (गणित विज्ञान) बीआरसी बिदुपुर को कार्यमुक्त करने एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में पत्र निर्गत किया गया था जिसमें स्पष्ट रूप से एक पक्ष के अंदर आवश्यक कार्यवाही करने एवं कृत कार्रवाई से कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया था इसके बाद लगभग 2 महीने होने जा रहे हैं और अभी तक उक्त प्रखंड साधन सेवी गणित विज्ञान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो की पदाधिकारी की उदासीनता को भी दर्शाता है।