विवेक के परिजन से मिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता दिया सांत्वना

रिपोर्ट: अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – जदयू के नेताओं ने सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकफैज पंचायत के सहदेई खुर्द गांव पहुंचकर बिजली के करंट से मृतक हुए 21 वर्षीय युवक विवेक कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सांत्वना दिया।
जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महनार स्टेशन रोड से कुतुबपुर शाहपुर जाने वाली सड़क में 28 जून को बिजली का करंट लगने से ट्रैक्टर पर सवार सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के चकफैज पंचायत के वार्ड संख्या 4 सहदेई खुर्द गांव निवासी पंकज सिंह के 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सिंह की मौत पर जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता महेंद्र राम युवा जदयू के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, जदयू के चंदन कुमार एवं जितेंद्र कुमार, ठाकुर विवेक कुमार सिंह आदि के साथ मृतक विवेक कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकार कर उन्हें ढाढस बढ़ाया और शोक संवेदना व्यक्त किया।जदयू के नेताओं ने स्व0 विवेक कुमार सिंह के परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुय कहा कि पूरा जदयू परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।कहा कि परिवार पर जो आपदा आई है उसमें हर सम्भव मदद दी जाएगी।
Google search engine
Previous articleशराब की बिक्री से आक्रोशित महिलाओं ने NH322 को किया जाम
Next articleहर्षोल्लास से मनाया गया RJD का 25 वॉ स्थपना दिवस समारोह