लखनऊ। सनातन महासभा द्वारा कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली के शुभ अवसर पर शुक्रवार को आदि गंगा मां गोमती महाआरती का भव्य आयोजन झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण की अगुआई में देव दीवाली पर 1108 दीपों से झूलेलाल घाट रोशन हुआ।
हर माह की पूर्णिमा पर होने वाली मां गोमती आरती इस बार सात मंचो और पात्रों से आदि गंगा मां गोमती महाआरती का भव्य आयोजन हरिद्वार की तर्ज पर मंगलाचरण, स्वस्तिवाचनवाचन, शंखनाद, पुष्पांजलि के साथ सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण ने बताया कि महाआरती के साथ देव दिवाली के अवसर पर 1108 दीपो की रोशनी से झूलेलाल वाटिका जगमगा उठा और साथ ही भक्तों ने सनातन धर्म व संस्कृति के विस्तार व एकता हेतु दीपदान संकल्प लिया। रंगोली के साथ श्री गुरुनानक जयंती पर विशेष पूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप के तौर पर श्री कबीरा जी महाराज,,,डॉ0 प्रभाकर शुक्ल,, विकास मिश्र, रवि अग्रवाल, सुशील तिवारी, कंचन तिवारी,रोली सिन्हा,, कंचनलता मिश्रा,,, प्रकाश द्विवेदी, सुषमा चौरसिया, प्रदीप पांडेय,शक्ति सिंह, मनोज सारस्वत, शोभित सिंह, लता बाजपेई आदि उपस्तिथ थे।