पातेपुर। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के बेलादम गांव निवासी पत्रकार  मोहम्मद एहतेशाम पप्पू  के पुत्र ने मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बी एस सी एग्रीकल्चर के छात्र ने पूरे कॉलेज में विज्ञान प्रसार कमिटी द्वारा
आयोजित मैरिट टेस्ट में तृतीय स्थान आने पर कॉलेज प्रबंधन के साथ साथ पातेपुर के लोगो मे हर्ष की लहर दौड़ गई है।लोगो ने छात्र के कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रखंड क्षेत्र के बेलादम निवासी पत्रकार मोहम्मद एहतेशाम पप्पू के पुत्र इमरान अजीज के इस कामयाबी पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कॉलेज के चेयरमैन श्री विष्णुशरण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह , पातेपुर रामजानकी मठ के मठाधीश महंत विश्वमोहन  दास जी महाराज,  प्रमुख पुत्र चिंकू राय, जाप नेता अनिल पासवान, मुन्ना मास्टर, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार,  गोपाल कुमार, धनेश मिश्रा, अशर्फी साहनी, शेखर सहनी, विजय चौधरी समेत सैंकड़ो लोगो ने छात्र के के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

Google search engine
Previous articleटेक्नोक्रेट पर बयूरोक्रेट हावी हो गए हैं : सुनील कुमार केसरी
Next articleमहुआ विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ट्रेक्टर से दौरा,कई गांव पानी में डूबे