भगवानपुर (बेगूसराय) लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान ठंड के मौसम की शुरुआत हो जाती है. इसको लेकर भीठसारी पंचायत स्थित भीठ गांव में सामाजिक कार्यकर्ता भीठ निवासी संजय प्रशांत ने अपने निजी कोष से अपने पुत्री डॉ0 सुरभि व दामाद डॉ0 अभिमन्यु वत्स के द्वारा करीब 55 गरीब निसहाय लोगों के बीच कम्मल का वितरण करवाने का कार्य किया. इस दौरान संजय प्रशांत ने बताया कि गरीब निसहाय लोगों का सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है, मैं किसी राजनीतिक मकशद से इस तरह का आयोजन नहीं करता हूँ, मेरे पूर्वजों के द्वारा भी गरीब गुरबों को हमेशा मदद किया जाता था. इसलिए मेरा भी हमेशा से प्रयास रहता है कि समाज के गरीब गुरबों को सहयोग किया जाए. जहां तक बन पाएगा मैं हमेशा आपलोगों का सहयोग करता रहूंगा. उक्त मौके पर डॉ0 अभिमन्यु वत्स, डॉ0 सुरभि प्रशांत, गौतम प्रशांत, नवनिर्वाचित मुखिया के पुत्र शिवनारायण सुमन, भाकपा अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. गरीब निस्सहाय लोगों के बीच इस नेक कार्यों की चर्चा प्रखंड क्षेत्र में बनी रही.
रिपोर्ट मृत्युंजय कुमार