कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान, घाटों पर होंगे सुरक्षा इंतजाम

वाणीश्री न्यूज़, वैशाली . जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश पर अपर समाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, सीओ एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कार्तिक पूर्णिमा का स्नान संपन्न कराया जाएगा। घाटों पर की जाने वाली व्यवस्था, सड़कों की साफ-सफाई, प्रकाश एवं यातायात परिचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी को समय सीमा के अंदर आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया।

अपर समाहर्ता ने नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी स्नान घाटों की सफाई, घाटों पर कूड़ादान की व्यवस्था, घाटों पर बैरिकेटिग, सीढ़ी का निर्माण, सभी घाटों एवं उसके पहुंच पथ पर प्रकाश की व्यवस्था तथा ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता डूडा को कोनहारा घाट से सीढ़ी घाट तक समतल कच्ची सड़क का निर्माण कराने तथा पुल घाट पर बैरिकेटिग कराने का निदेश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को घाटों पर अस्थायी चापाकल, अस्थायी शोचालय तथा पेयजल के लिए वाटर टैंकर की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को कोनहारा घाट पर स्नानार्थियों के लिए यंत्रीकृत झरना के निर्माण के साथ ही चार वाच टावर लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत को कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व निरीक्षण कर नीचे लटके हुए बिजली के तारों को ठीक कराने, पुराना गंडक पुल पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा 24 घंटे अनवरत एवं निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा गया है। अंचलाधिकारी हाजीपुर को सभी घाटों पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने, महाजाल की व्यवस्था रखने, नदी में सामान्य गश्ती के लिए नावों की व्यवस्था रखने तथा कोनहारा घाट पहुंच पथ सहित शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया।

इस मौके पर अपर समाहर्ता ने कहा कि अगली बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में विभिन्न विभागों को सौपें गए दायित्वों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह, एसडीओ सदर अरुण कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल, डीसीएलआर स्वप्निल, डीपीओ शिक्षा स्थापना निशांत कुमार, स्काउट एवं गाइड के रितुराज सहित कई विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Google search engine
Previous articleसहदेई बुजुर्ग में मतदान की सभी तैयारियां जोर-शोर से हो रही पूरी
Next articleप्रखंड के सात और विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद करने का आदेश जारी