हाजीपुर,वैशाली । जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर वैशाली जिला के सभी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों के अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण सील रहते हुए तटबंध एवं बांधों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा अगले 3 दिनों के अंदर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम की चेतावनी को देखते हुए नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है जिसको लेकर नदियों के जल स्तर एवं तटबंधों पर सतत निगरानी रखते हुए जनमानस में भी जन जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां तटबंध की मरम्मत आदि की आवश्यकता है वहां अविलंब संबंधित कार्यपालक अभियंता से संबंध में स्थापित कर निराकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारी, चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से बचाया जा सके।

Previous articleअंजानपीर के पास डीटीओ ने चलाया अभियान
Next articleगोमती नदी की स्वच्छता ही हमारे जीवन का लक्ष्य–सरिता सेठ