मधुबनी : व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में ADJ अविनाश कुमार पर दो पुलिस कर्मियों ने कातिलाना हमला किया,और उनपर पिस्टल तान दिया,हमले में दो आरोपी SHO गोपाल प्रसाद और SI अभिमन्यु कुमार आदालत रूम में पहुँच कर बीच बहस के दौरान जज साहब पर अचानक हमला कर दिया, हालांकि ADJ अविनाश कुमार सुरक्षित हैं, लेकिन उनपर हुए हमले को लेकर काफी भयभीत हैं…हमले के दौरान बीचबचाव करने आये कई अधिवक्ता घायल हो गए, जिन्हें मामूली चोट लगा। बता दें की दोनों आरोपी घोघडिहा थाना में पदस्थापित हैं, जिसमें एक गोपाल प्रसाद घोघडिहा थाना के थानाध्यक्ष हैं तो वहीं दूसरे उसी थाना में SI के पद पर कार्यरत हैं।
बताया जा रहा है कि ADJ पहले भी अपने जजमेन्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं, जज अविनाश कुमार जिले के पुलिस कप्तान पर भी अपने जजमेंट के दौरान कई बार टिप्पणी कर चुके हैं, साथ ही दोनों आरोपी को किसी मामले में कोर्ट में पेश होना था, और इसी दौरान दोनों जब झंझारपुर कोर्ट में पेश होने आये तो इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।इस बाबात जब बार एसोसिएशन झंझारपुर के उपाध्यक्ष से बात कि गई तो उनका कहना है कि जिस तरह से कोर्ट रूम में बीच बहस के दौरान दो पुलिस कर्मी के द्वारा जज साहब पर हमला किया गया है वो काफी निंदनीय और न्याय व्यवस्था को दबाने की कोशिश है। वहीं उन्होंने इस पूरे मामले में जिले के पुलिस कप्तान पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ने इस पूरे मामले में न्यायिक जांच कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर बड़े आंदोलन करने की बात कही है।

Google search engine
Previous articleतेघरा में प्रथम दिन नामांकन का पर्चा भरने को उमड़ी भीड़
Next articleपटना से भाया मशरख मलमलिया होते हुए सिवान जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर है अहम