वाणीश्री न्यूज, हाजीपुर(वैशाली)जिला कुशवाहा संघ वैशाली हाजीपुर परिसर में सामाजिक,शैक्षणिक एवं खेलकूद संस्थाओं ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि वतन पर कुर्बान होने वाले लोग कभी नहीं मरते वे सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं।

पूरा देश आज वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।जिनके दिलों में भारत के एक-एक व्यक्ति के लिए सम्मान,सुरक्षा एवं उनके भविष्य की चिंता है सच्चे मायनों में वही राष्ट्र भक्त हैं।देश संवैधानिक संस्थाओं से चलता है।देश के संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग,सीबीआई,ईडी से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न कराने वाले संस्थाओं इत्यादि की निष्पक्षता पर उठता हुआ सवाल राष्ट्रीयता को कमजोर करता है।जब तक देश के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा,चिकित्सा, सम्मान और सुरक्षा नहीं पहुंचता तब तक वीर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ मानी जाएगी।

कबड्डी संघ के जिला सचिव रवि रंजन कुमार ,कुशवाहा संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बनफूल ने वीर शहीदों के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर जवाहर लाल सिंह ने किया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार ध्वनि,प्रवीण कुशवाहा,राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह,वंदना कुमारी, निधि कुमारी,साक्षी कुमारी,काजल कुमारी,सीमा कुमारी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

Google search engine
Previous articleनागरिक विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने मनाया शहीद दिवस
Next articleविश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली आयोजित