Patna: People light candles to pay tribute to veteran singer Lata Mangeshkar at Sant Pashupatinath Vedic School, in Patna, Sunday, Feb. 06, 2022. Lata Mangeshkar passed away at Breach Candy hospital in Mumbai. (PTI Photo)(PTI02_06_2022_000105B)

मशहूर गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

लता जी के पार्थिव शरीर को दोपहर को उनके घर प्रभुकुंज भवन ले जाया गया। वहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। करीब 4 बजे उनके पार्थिव शरीर को सेना के फूलों से सजे ट्रक से शिवाजी पार्क ले जाया गया।

सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम सवा 7 बजे लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार हुआ। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी।

Google search engine
Previous articleबसंत पंचमी विशेष
Next articleराष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली की बैठक आयोजित