स्वo प्रोo चौधरी की कमी आज भी मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के हर सदस्य को खलती है : कुणाल कुमार गुप्ता

भगवानपुर। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान वैशाली जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वo प्रोo श्याम नारायण चौधरी जी का चौथा पुण्यतिथि मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान भगवानपुर प्रखंड में प्रभारी राजेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं मानवाधिकार के अध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता की अगुवाई में सराय बाजार स्थित राजेश्वर प्रसाद गुप्ता के आवास पर मनाया गया।

सर्व प्रथम स्वo प्रोo चौधरी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर स्वo चौधरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । मौके पर प्रभारी राजेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वo प्रोo चौधरी एक महान व्यक्तित्व के धनी इंसान थे । मानवाधिकार संरक्षण के प्रति अपना एक एक वक्त दिया करते थे । मानवाधिकार के अध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वo प्रोo चौधरी की कमी आज भी मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के हर सदस्य को खलती है ।

वे अपना पूरी जीवन मानवता की रक्षा व शोषित दलितों पीड़ितों की रक्षा करने में लगे रहते थे। उनके पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में पंकज कुमार गुप्ता, लव कुमार, कुश कुमार, अनमोल कुमार, श्याम, विनायक, हरिनाराण केसरी मुख्य थे। वही विभिन्न प्रखंडों में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के सदस्यों ने स्वo प्रोo चौधरी के चौथा पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।

Google search engine
Previous articleभाजपा नेता अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में जारी है जन जागरूकता अभियान
Next articleपेड़ पौधों की घटती संख्या के कारण बंदरों का झुंड उत्तर बिहार के लिए बन रहा काल