शराब माफियाओं ने किया पुलिस बल पर हमला

हाजीपुर(वैशाली)शराब कारोबारी को पकड़ने गयी बेलसर पुलिस टीम पर उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया।पुलिस टीम पर हमला कर शराब माफिया को छुड़ा लिया।हमले में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हैं।पुलिस टीम ने भागकर जान बचाई।भागने के दौरान पुलिस टीम के गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।घटना बेलसर ओपी के सोरहत्था भंगहा टोला की है।

शुक्रवार की रात हुए इस हमले के बाद जख्मी पुलिस टीम को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उपचार के बाद जख्मी पुलिस कर्मी को छुट्टी दे दी गयी है।इस मामले को लेकर बेलसर थानाध्यक्ष अशोक राम ने शराब कारोबारी उसके भाई व 18 व्यक्तियों को नामजद तथा 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से हमला व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भंगहा टोला के एक श्राद्धकर्म भोज में शराब बरामदगी मामले के नामजद आरोपी सोरहत्था गांव निवासी पप्पू राय आया हुआ है।

पप्पू राय पर वैशाली थाना में भी पिकअप लूट का मामला दर्ज है तत्काल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ उस जगह पर छापेमारी को पहुंचे।श्राद्धकर्म का भोज होने कारण वहां काफी भीड़ जमा थी।पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भीड़ के बीच से घर मे घुस गया।पुलिस टीम ने घर से उसको दबोच कर साथ लाने लगी इस दौरान आरोपी के समर्थकों ने पुलिस बल पर हमला कर उसे छुड़ा लिया।पुलिस बल को दौरा-दौरा कर पिटाई की।किसी तरह थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस बल वहां से जान बचाकर वापस लौटे।ओपी अध्यक्ष ने एफआईआर की पुष्टि की करते हुए कहा कि पुलिस हमले में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

Google search engine
Previous articleपातेपुर पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने हत्या आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
Next articleमोहम्मद शमसुद्दीन इदरीसी को सैंकड़ों नमदीदा लोगों ने किया सुपुर्द ए खाक