पूर्व चौकीदार के घर से लाखों के शराब बरामद,धंधेबाज फरार

Liquor worth lakhs recovered from former watchman's house, businessmen absconding
Liquor worth lakhs recovered from former watchman's house, businessmen absconding

रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता, हाजीपुर(वैशाली)जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के सहायक थाने के बेलसर गांव में बीते रात बेलसर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव के पूर्व चौकीदार के घर से काफी मात्रा में शराब बरामद की तथा वहीं बगल के एक झोपड़ी से भी शराब बरामद की गयी।

मिली जानकारी के अनुसार बेलसर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेलसर गांव के दो घरों में काफी मात्रा में विदेशी शराब बिक्री के लिए रखा गया है। सूचना मिलते ही ओपीध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर रमानाथ सिन्हा,एएसआई संजय पासवान एवं सशस्त्र बलों के साथ बेलसर गांव में छापेमारी की।

इस दौरान गांव के काफी लोग तमाशबीन बनकर खड़े थे।छापेमारी की भनक मिलते ही धंधेबाज घर छोड़ कर भाग खड़े हुए।पुलिस ने उक्त जगह से रॉयल स्टाईल,प्लेयर,रॉयल सेलिब्रेशन,रॉयल एक्सपीरियंस समेत कई ब्रांड की शराब बरामद करने में कामयाब रहीं।उन सभी बरामद की गयी शराब खुदरा मार्केट में लगभग 8 लाख रुपया कीमत की आंकी गयी है।

बेलसर ओपीध्यक्ष अशोक राम ने बताया बेलसर गांव में शुक्रवार की शाम बेलसर में दो जगहों से कुल 160 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है।वहीं घर के मालिक सहित इसमें लिप्त शराब करोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Google search engine
Previous articleशिक्षक नियोजन हेतु काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित
Next articleविधायक ने किया तटबंध का निरीक्षण,लिया मरम्मत कार्य का जायजा