महुआ । हाजीपुर के उमेश सिनेमा रोड स्थित राकेश कुमार मिश्रा के आवास पर मंगलवार को देर रात लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सहकारिता जगत के राष्ट्रीय नेता दी वैशाली डिस्ट्रीक सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शिवनारायण प्रसाद मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर श्री चिराग पासवान ने कहा कि शिवन बाबू मेरे अभिभावक तुल्य थे उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुआ हैं ।
उन्होंने कहा कि सहकारिता के विकास में उनका अहम योगदान रहा है। भासपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीत कुमार चौधरी ने कहा कि शिवन बाबू विकास कार्यों में अग्रणी रहे। इनके संबधों को भी लोगों ने याद किया इनका असामयिक निधन से सहकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई हैं। उनके द्वारा किये गए कार्यो को लोग सदैव याद करेंगे।
इस अवसर पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू क्वारी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, संजय कुमार सिंह, अजय कुशवाहा, राकेश रौशन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, राजू पासवान, दिनेश पाण्डेय, संतोष शर्मा, इन्दल पासवान, बसंत पाण्डेय ,मोहनी मोहन शर्मा, राजकिशोर सिन्हा, संजय सिंह एवं राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल थे ।