कार्तिक पूर्णिमा/पूज्य श्री गुरुनानक देव की जयंती व देव दीपावली के शुभ अवसर पर सनातन महासभा द्वारा 19 नवंबर, दिन शुक्रवार को शाम 5.00 बजे झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर श्री हनुमान सेतु के निकट आदि गंगा मां गोमती महाआरती का भव्य आयोजन होना तय है साथ ही 1108 दीपो से देव् दीवाली और मां गोमती बचाव दीपदान संकल्प कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार आमंत्रित है,,,,,विशेष इस कार्यक्रम रंगोली व दीप प्रज्जवलन और महापुरुष बनो ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित होगी जो महिलाएं व बच्चे भाग लेना चाहें।कृपया अपने नाम,,,क्षेत्र व मोबाइल नंबर भेजे

Google search engine
Previous articleहाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग के चकमाही में स्थित छोटी मस्जिद के मौलाना का मस्जिद के कमरे में फंदे पर लटका शव बरामद
Next articleछठ पूजा को लेकर बिदुपुर प्रशासन दिखा काफी चुस्त दुरुस्त