हाजीपुर (वैशाली)लोक आस्था महापर्व छठ पर प्रशासनिक तैयारियों के बीच सुरक्षा के अनेक उपाय किए जा रहे है। यहां गंडक नदी के सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं हर गतिविधियों के कड़ी नजर रखने के लिए कई स्थानों पर वाच टावर लगाए जा रहे हैं। महापर्व छठ का अर्ध्यदान सीसीटीवी कैमरें की निगरानी में होगा, जिसका कंट्रोल रूम से क्लोज सर्किट मानीटरिंग की जाएगी। घाटों पर सुरक्षा कर्मियों और बचाव दल के साथ ही सादे वेश में महिला-पुरुष पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की जा रही है। यहां गंडक और गंगा नदी में निजी नावों के परिचालन पर रोक के साथ आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस बीच जिलाधिकारी उदिता सिंह ने हाजीपुर में गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर महापर्व छठ को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से यहां सभी आवश्यक कार्यों को तत्काल पूरा कराने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा भी उपस्थित थे। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने ऐतिहासिक कोनहारा घाट और सीढ़ी घाट सहित अन्य घाटों पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने काम करा रहे नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरा करा लेने का निर्देश दिया। मालूम हो कि शहर में ऐतिहासिक कोनहारा घाट सहित हथसारगंज घाट, इमली घाट, डोभा घाट, बालादास घाट, नया पुल घाट, तंगौल घाट, कदम घाट, पुराना पुल घाट, क्लब घाट, जुडिसियरी घाट, कलेक्ट्रिएट घाट, महेश्वर घाट, सीढ़ी घाट, कौशल्या घाट, विधायक घाट, बुटन दास, नमामि गंगे घाट आदि जगहों पर छठ पर्व अर्घ्यदान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। महापर्व छठ के मौके पर टेलीफोन नंबर 06224-260220 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। गंडक नदी के 3 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है, वहीं 8 घाट आंशिक रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं। यहां 69 स्थलों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है, जबकि 14 स्थल पर ड्राप गेट की व्यवस्था के साथ 6 स्थलों को वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।

Google search engine
Previous articleशराब कारोबारियों पर चला पुलिस की कार्रवाई का डंडा,कई भट्ठी ध्वस्त,मचा हड़कंप 
Next articleचोरों ने दिन दहाड़े घर में घुस किया चोरी/नगदी,जेवर लेकर चम्पत