हाजीपुर(वैशाली)राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने आज जिला पदाधिकारी के साथ बैठक के दौरान महुआ विधानसभा क्षेत्र के महुआ नगर परिषद के प्रशासनिक भवन तथा सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए जल्द से जल्द भूमि आवंटित करने की बात कही।महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने बताया की सम्राट अशोक भवन तथा महुआ नगर परिषद के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए राशि का आवंटन नगर विकास विभाग से प्राप्त करवाया जा चुका है बावजूद भूमि के अभाव में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।

महुआ विधायक ने बताया की इसके साथ हीं महुआ विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध की मरम्मती करवाने, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था करवाने,अनाज वितरण करवाने,राहत सामग्री त्रिपाल,दवा तथा नाव की सुविधा उपलब्ध करवाने, मेडिकल कैंप तथा आर्थिक सहयोग करवाने की सुदृढ़ व्यवस्था करने की चर्चा हुई। वीडियो कॉल के माध्यम से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से स्थानीय लोगों से बातचीत कर हाल जाना एवं जल्द ही राहत सामग्री वितरण कराने का निर्देश दिये हैं।

महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने इसके साथ हीं बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत शिविर में आने के बाद उनकी कोरोना जांच अवश्य कराने का अनुरोध किये तथा कहें अगर कोई कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें राहत शिविरों में आइसोलेट कर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था रखें क्योंकी अभी कोरोना की विशेष परिस्थिति है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का टीम बनाकर सही आकलन कराने तथा बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची बनाते समय पूरी पारदर्शिता बरतने की चर्चा की जिलाधिकारी से की ताकि कोई भी लाभ से वंचित न रहे।

महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने बताया की वाया नदी में जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है।स्थिति को देखने के लिए विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने आज महुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा राघोपुर के तेरसिया सरायपुर बाढ़ प्रभावित इलाकों का नाव एवं ट्रैक्टर से दौरा किया। उन्होंने राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना,पानी व दरी आदि के साथ ही पशुओं के चारे की भी कोई व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।इस मौके पर राजद नेता ई.पंकज कुमार संतोष चौधरी शिरीष राय कंचन कुमार अजित यादव अमर आलोक जय शंकर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता की।

Previous articleमुख्यमंत्री ने विडीओ कांफ्रेंसिंग से किया वैशाली जिले में विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन,शिलान्यास,कार्यारंभ और लोकार्पण
Next articleहाजीपुर में RTPCR लैब बनकर तैयार विधायक श्री अवधेश सिंह ने किया उद्घाटन