वाणीश्री न्यूज़, महुआ । महुआ थाना क्षेत्र के बदनपुर मिल्की गांव में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलीस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। इस घटना में महुआ थानाध्यक्ष समेत करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी के घायल होने की सुचना है। गंभीर रूप से घायलों पुलिसकर्मी का हाजीपुर सदर अस्पताल जहां भेजा गया है। वहीं कई पुलिस कर्मियों का इलाज महुआ अनुमंडल अस्पताल और निजी अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बदनपुर मिल्की में एक अभियुक्त के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची महुआ पुलिस पर बदमाशों ने हरवे हथियारों से अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में महुआ थाना अध्यक्ष कृष्ण नंदन झा सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार की देर रात की है। पुलिस पर हमले की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार जब महुआ थाना क्षेत्र के बदनपुर मिल्की गांव में पुलिस टीम एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची । पुलिस टीम को देखते ही अपराधी और उसके घर वालो ने पुलिस टीम पर अचानक तलवार और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया । हमले में कई पुलिस वाले घायल हो गए। हमले के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी की । वही पुलिस के वाहन पर पत्थरबाजी करने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया । हालात बिगड़ते देख पुलिस ने जिले से अतरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। वारदात के बाद पुलिस ने मौके से कई लोगो को हिरासत में लिया है।वही घटना में घायल पुलिस कर्मी से मिलने के लिए पुलिस अधिकारी दौरा जारी है ।
इस संबंध में महुआ एसडीपीओ पूनम केशरी ने बताया की शनिवार की देर शाम पुलिस टीम नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में गई थी । तभी अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी के परिजन व ग्रामीण पुलिस टीम पर पत्थर चलाने लगे । तलवार भांजने लगे और इस दौरान आरोपियों के समर्थकों ने कई राऊंड फायरिंग भी किया । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया । जिसके बाद मौके वारदात से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है । साथ ही एसडीओपी ने बताया कि इस घटना में महुआ थाना के थानाध्यक्ष समेत सभी घायलों का इलाज जारी है। और हमला करने वाले लोगो ने सरकार सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाया गया है। घटना की खबर रविवार को आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई पुलिस पर हमले की सूचना हर कोई सकते में है।
लोगों के जेहन में अचानक पुलिस पर इस तरह हमला किए जाने की घटना को लेकर उनके मन में तरह-तरह की आशंकाए उभर रही है। दबी जुबान से ऐसी करतूत शराब माफियाओं के द्वारा भी किए जाने की चर्चा क्षेत्र में सुनने को मिल रही है। घटना में घायल महुआ थाना अध्यक्ष कृष नंदन झा समेत अन्य पुलिसकर्मियों को देखने के लिए अस्पताल में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही महुआ मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार,जदयू के नेता अजय भूषण दिवाकर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय मिश्रा समेत अनेकों लोग अस्पताल में पहुंचकर थानाध्यक्ष की स्थिति से अवगत हुई। वहीं घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से घटना के नामजद आरोपी समेत घटना में शामिल सभी लोगों पर तीव्र और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ताकि भविष्य में आरोपी पुलिस बल पर हमला करने की सोचे तक नहीं।