बिदुपुर प्रखंड के ग्राम चकजैनब केन्द्र सं0 20 पर बाल कुपोषण मुक्त बिहार अभियान के तहत दुर्गेश कुमार,पिता सर्वेश कुमार माता शोभा कुमारी को आंगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी के द्वारा खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रस्म की अदायगी की गई।जिसमें बच्चे की दादी कुमारी आरती सिन्हा को प्रदेश महासचिव सह आंगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी ने बच्चे का सही खानपान, साफ सफाई को लेकर सराहना की साथ ही धन्यवाद भी दी।और उपस्थित सभी अभिभावक को सविता ने संदेश दिया कि इनकी तरह ही आप सभी महानुभाव अपने अपने बच्चो को सही ग्रोथ के लिए, सही शारीरिक मानसिक विकास के लिए बच्चों के भरण-पोषण हेतू अपने दिनचर्या में बदलाव लाएं और बच्चों के खाने में हरी पत्तेदार साग सब्जी,दूध दाल फल का इस्तेमाल करें। इसके लिए किसी एक व्यक्ति नहीं बल्कि परिवार के हर सदस्य को बच्चों पर ध्यान देना होगा तभी कुपोषण हमारे देश से भागेगा। सविता ने यह भी कहा कि यह बातें सिर्फ आंगनवाड़ी केंद्र तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि हर घर में इस संदेश को पहुंचाना है।और बच्चों के ऊपर लागू करना होगा।तभी हमारा बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से विकास कर पाएगा।नहीं तो यह सिर्फ एक पन्ने में सिमट कर रह जाएगा और यह अभियान का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए आप लोग अपने अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि आपका बच्चा देश का भविष्य बनकर उभरेगा। हम सभी लोगों के शरीर में पोषक तत्वों की जरूरत होती है,लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण हम लोग सही खान-पान नहीं कर पाते। बस पेट भरने के लिए खाना खाते हैं और बीमार पड़ कर डॉक्टर का चक्कर लगाते रहते हैं । अगर सही जानकारी हो और लोग अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें तो बीमार नहीं पड़ेंगे और डॉक्टर का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा।वहीं आंगनवाड़ी केंद्र पर कोविड-19 का टीका भी लगाया गया। साथ ही नियमित टीकाकरण भी किया गया। जिसमें एएनएम चिंता देवी के द्वारा टीटी 2, पेंटा 5,कोविड शिल्ड 45 लोगों को दिया गया। आज के टीकाकरण में वरिष्ठ नागरिक दामोदर राय, बसंती देवी, मुंशीलाल राय, फुलिया देवी, रामेश्वरी देवी सहित पूनम कुमारी, संजू देवी, चंदा देवी, विमलेंदु कुमार, मिथिलेश कुमार,कुणाल किशोर, राधिका देवी, विकास कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे