वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड के रहिमापुर गांव के निकट हाजीपुर जन्दाहा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बीते रविवार की देर रात घर से भोजन कर ब्रिटेनिया फैक्ट्री हाजीपुर सायकिल से ड्यूटी करने जा रहे युवक की कार से कुचल जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मृतक युवक जय कुमार सिंह बिदुपुर थाना के रहिमापुर पँचायत के ऊंचीडीह निवासी लोजपा नेता सह अक्षयवट राय सेवा संस्थान के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह का पुत्र था।युवक के सरक दुर्घटना में हुई मौत की खबर बीते रविवार की देर रात जैसे ही घर पर पहुंची, वैसे ही कोहराम मच गया।
पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी।घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घटना स्थल से कार को जब्त कर लिया,वही चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पैतृक घर पहुंचा वैसे ही घर पर लोगो को भीड़ जुट गए।मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।मृतक के एक पुत्री और दो छोटे छोटे पुत्र है।वही मृतक के पिता लोजपा नेता वीर बहादुर सिंह,माता एवम विधवा पत्नी का स्थिति काफी चिंता जनक हो गयी।मृतक युवक का दाह संस्कार स्थानीय नावानगर घाट पर गंगा नदी किनारे किया गया। उन्हें छह वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी।
इस घटना पर शोक व्यक्त करने वालो में पूर्व विद्यायक सतीश कुमार, लोजपा पारस गुट जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य उमानाथ प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद सिंह, बाबुल चौधरी, सीताराम सिंह, राज किशोर राय, शत्रुध्न प्रसाद राय, प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्र भूषण उर्फ टुन्नीलाल, बीजेपी पूर्वी मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार सिंह, डॉ रणजीत यादव, मोहम्मद अखतर आदि है।