वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल प्रबंधक कार्यालय सभागार में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक हुई।इस बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 06 सांसदों ने भाग लिया।सभी सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक रमेश चंद्र, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में राज्य सभा के सांसद रामनाथ ठाकुर, मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद, खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर,वैशाली सांसद श्रीमती वीणा देवी तथा समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज उपस्थित थे।

सभी उपस्थित सांसदों द्वारा रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए।इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में अपर महाप्रबंधक रमेश चंद्र ने सांसद का स्वागत किया।अपर महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए कार्यों आदि से सांसदगण एवं सांसद प्रतिनिधियों को अवगत कराया।

बैठक की समाप्ति के पश्चात् अपर महाप्रबन्धक ने उपस्थित सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

Previous articleमहनार का लाल मोहम्मद शादाब बना सीए, मुबारकबाद का सिलसिला जारी
Next articleमदरसा बोर्ड अध्यक्ष के पद पर अबू बकर सिद्दीकी को नियुक्ति के लिए वैशाली जिला के लोगों की अपील