कोपा थाना कांड संख्या 54/2007 ट्रायल नंबर 552A/2007 जदयू नेता तारकेश्वर सिंह हत्या कांड में सी.पी.एम.नेता व वर्तमान विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव और जलालपुर के सवरी पंचायत के मुखिया दिनेश पंडित सहित तीन अन्य नामजद अभियुक्तों के खिलाफ आज स्पेशल कोर्ट में तारकेश्वर सिंह की विधवा पत्नी रेणु देवी उर्फ रेणु कुँवर की गवाही हुई । हुई ।जहाँ मुद्दई के तरफ से सीनियर अधिवक्ता हरिमोहन सिंह,अनिल सिंह,श्री प्रकाश ओझा ,योगेंद्र प्रसाद थे वही मुदालह के तरफ से भुनेस्वर शर्मा एवं अन्य थे वही सरकारी अधिवक्ता ध्रुप नारायण सिंह थे सिंह ।उसके पश्चात सरकारी गवाह केस के ईओ और डॉक्टर की गवाही शेष रह गयी है। । बताते चले कि कोपा थाना के पतिला गाँव निवासी व जदयू नेता तारकेश्वर सिंह की हत्या में विधायक सहित कुल पांच लोग नामजद किये गए थे।

Google search engine
Previous articleसम्मान समारोह के बहाने सियासी बिसात
Next article# अद्भुत # रूद्र महादेव मंदिर