हाजीपुर(वैशाली)मैनकाइंड फार्मा कंपनी के द्वारा देसरी में संचालित सोनबरसा मेडिकल हॉल के संचालक निवेदिता अमृतराज के कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने पर उनके पति डॉक्टर राकेश कुमार को तीन लाख रुपए का चेक सौंपा।मंगलवार को कंपनी के रीजनल मैनेजर धनंजय कुमार,मुखिया दिलीप सिंह,बीपीएस कॉलेज प्रयोगशाला प्रभारी अशोक कुमार रत्न ने यह चेक सौंपा।इस दौरान कंपनी के डीआरएम सतीश कुमार सिंह,एरिया मैनेजर अजीत कुमार सिंह,निर्भय कुमार,यशवंत प्रताप मौजूद थे।रीजनल मैनेजर ने कहा कि मैनकाइंड कंपनी की ओर से कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से मौत हुए चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मी, दवा दुकानदार एवं पुलिस के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करवा रही है।चेक सौंपे जाने पर मुखिया दिलीप सिंह ने कंपनी को धन्यवाद दिया।