हाजीपुर(वैशाली)जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सररीया गांव में दहेज हत्या का मामला सामने आया है।इस संबंध में वैशाली थाना क्षेत्र के बेलसर ओपी अंतर्गत बिरमा मठ गांव निवासी लक्ष्मण राय की लड़की की हत्या कर शव गायब कर देने को लेकर लालगंज थाने में आवेदन दिया गया है।थाने को दिए आवेदन में लक्ष्मण राय ने बताया है कि 19 जुलाई 2015 को अपनी पुत्री झुम्मी कुमारी की शादी सररीया गांव निवासी मुंद्रिका राय के साथ किया था।शादी के वक्त 02 लाख 51 हजार रुपए तथा एक मोटरसाइकिल दहेज में देना तय हुआ था।जिसमें एक लाख 51 हजार रुपए तथा मोटरसाइकिल उन्होंने दिया था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण एक लाख रुपये देना बाकी रह गया था।जिस कारण 05 नवंबर 2021 को उनकी पुत्री की हत्या कर ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया गया।उन्होंने उक्त मामले में सररिया गांव निवासी फुलदेवराय लड़का लखींदर राय,पति राय के पत्नी विमला देवी,

चंद्रिका राय के पत्नी कुसुम देवी , अनिल राय की पत्नी बेबी देवी, लखेन्द्र राय का लड़का चंद्रिका राय, लखेन्द्र राय का लड़का अनिल राय
तथा लखेन्द्र राय का लड़का मुन्ना राय उर्फ मुन्ना कुमार राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि जैसा कि ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना कुमार राय एवं अनिल राय हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल से कहीं ले जाकर गायब कर दिया।इस संबंध लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सररिया गांव पहुँची।जहां लड़की के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया है।जिसके बाद ख़ाजहां चक घाट पहुँचकर काफी खोजबीन किया गया फिर भी शव का पता नही चल सका।पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है और मुकदमा में दर्ज लोगों के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस ने जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी का दावा किया है।
साथ में फोटो।

Previous articleमाँ काली के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Next articleशराब के साथ पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार,आर्म्स एक्ट का एक आरोपी भी गिरफ्तार,भेजे गये कारागार