वाणीश्री न्यूज़, राजापाकर। राजापाकर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के सौजन्य से तथा क्रिप्टो इंडिया के सहयोग से मेडिकल यंत्रों का सहयोग कार्यक्रम के तहत प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी राजापाकर को मेडिकल यंत्र सहयोग किया गया जिसमें
1 थर्मामीटर – 100 pc.
2 बेबी वेट मशीन – 50pc.
3 हीमोग्लोबिन मीटर- 30pc.
4 ग्लूकोमीटर विथ स्ट्रीट – 25pc.
5 बीपी इंस्ट्रूमेंट डिजिटल- 20pc.
6 एडल्ट वेट मशीन- 20pc.
7ऑक्सीजन सिलेंडर 40L- 5pc. 8 ऑटोक्लेव बिग इलेक्ट्रिक-2pc.
9 मीकुस एक्सट्रैक्टर – 50 pc.
10 मेनुअल सेक्शन मशीन – 5 pc.
11 न्यूबलाइजर मशीन- 40 pc.
12 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर 10L- 2 pc.
इस मोके पर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) से इक़बाल शेख ने बताया कि स्वास्थ्य के सभी पहलूओं को सशक्त करने के दिशा मे संस्था द्वारा क्रिप्टो (इंडिया) के सहयोग से समग्र स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने तथा सुलभ करने के उदेश्य से आज सी एच सी राजापाकड़ में दर्जनों तरह के मेडिकल यंत्र दिए गए है। जिसमे कोविड 19 से बचाव की दिशा मे जहाँ आक्सीजन सिलेंडर, वही छोटे बच्चो के सही पोषण हेतु वजन के लिए बेबी वेट मशीन, वही राजापकड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से दूर गाँव पंचायत मे चल रहे अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए बी. पी मशीन को उपलब्ध कराने को लेकर यंत्र दिया जा रहा है।
वही इस मोके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी महोदय ने बताया कि एकेआरएसपी(आई) और क्रिप्टो (इंडिया) के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधा के बढ़ाने के लिए जो दर्जनों तरह के मेडिकल यंत्र दिया गया। उसे पूरे राजापकड प्रखंड के लोगो को बहुत सुविधा होगी। इस कार्य के लिए सहयोगी तथा कार्यकारी संस्था दोनों को बहुत बहुत धन्यवाद। वही आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) से जीतेश कुमार ने बताया कि छोटे छोटे मेडिकल यंत्र जो दिखने मे तो बहुत छोटे होते है लेकिन बड़े काम की चीजे होते है। जैसे बीपी मशीन जिससे बुजुर्गों का बी पी चेक आसानी से किया जा सकता है, वेट मशीन से बच्चों तथा ग्रामीनो का वजन आसानी से किया जा सकता है। बुखार आसानी से देखी जा सकती है। इस मोके पर बी एच एम रवि कुमार, केयर इंडिया से आनद कुमार, चन्द्रभूषण, अमित, रंजना, प्रियंका, गोरव इत्यादि शामिल थे।