वैशाली थाना परिसर में सभी चौकीदारों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रजत किशोर सिंह एक बैठक किया जिसमें थाना अध्यक्ष संजय कुमार जिलाधिकारी गौरव कुमार अवर निरीक्षक श्रीकांत सहित दर्जनों चौकीदार बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक में नीरा परियोजना के क अंतर्गत वैशाली प्रखंड के सभी पंचायतों में नीरा उत्पादन करने वाले वृक्ष जैसे तार खजूर के वृक्ष की गणना कर सर्वेक्षण कार्य कैटेगरी चिन्हित करना एवं इस व्यवस्था से जुड़े परिवार के सदस्यों का व्यवस्थाएं का सर्वेक्षण जीविका समूह से जुड़ने के बारे में चौकीदार को बताया गया तथा सहयोग करने हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी दिया गया।

Previous articleपंचायत सचिव को हटाने को लेकर रची गई साजिश में हुआ शिक्षक नियोजन रद्द
Next articleशिक्षकों को शराब पीने व बेचने वाले को चिन्हित करने संबंधी आदेश को अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर फूँका पुतला