बिदुपुर।बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी , सभी पंचायत सचिव , कार्यपालक सहायक एवम डाटा ऑपरेटर की बैठक कर पंचायत की कार्यों की सघन समीक्षा किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा मुख्य रूप से बैठक में मुख्यमंत्री जनता दरबार से प्राप्त परिवाद का स्थलीय जाँच कर त्वरित निष्पादन करना, विभागीय निदेश के आलोक में सभी कार्यपालक सहायक एवम डाटा ऑपरेटर के निदेश दिया गया कि आगामी 15 अगस्त को हर हाल में सभी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खोल कर जाति, आवासीय ,आय एवम सभी तरह के कार्यो का पंचायत में ही निष्पादन करें ताकि आम जनता को अपने पंचायत में ही उनका समस्या का समाधान हो सके।
विदित हो कि अपर निदेशक सह मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी सामान्य प्रशासन विभाग के जारी निर्देश के आलोक में बैठक में उपस्थित कर्मियों को बीडीओ श्री कुमार ने निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सरकार से प्राप्त विभागीय निर्देश में यह स्पष्ट उल्लेख है कि पूरे प्रदेश के कुल 8387 पंचायतों में से 1414 पंचायतों में पँचायत सरकार भवन निर्मित होकर तैयार है ,वही 8387 पंचायतों में से 5069 पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोले जा चुके है।उन्होंने उपस्थित सभी पँचायत सचिवों से कहा कि सभी पंचायतो में कार्यपालक सहायक की पदस्थापना हो गया है,इसलिए सभी तरह के प्रमाण पत्र पँचायत में ही 15 अगस्त से बनने शुरू होंगे।
उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी के कार्य भी एक ही भवन में पँचायत में ही होंगे। इस अवसर पर कचहरी सचिव दिलीप कुमार, पँचायत सचिव अरुण कुमार, सुबोध कुमार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, बीपीआरओ आदित्य राज, पँचायत सचिव अरुण राठौर, शैलेन्द्र सिंह, अमरनाथ शुक्ला, अखिलेश कुमार, डाटा ऑपरेटर श्यामभवी गुप्ता, पम्मी कुमारी, आशुतोष कुमार, मनीषा रानी, रेखा कुमारी, खुशबू साह , रवि कुमार, सुधीर कुमार, कचहरी सचिव हरिश्चंद्र कुमार, अनिल ठाकुर मोहम्मद इम्तेयाज, जुली कुमारी आदि उपस्थित थे।