बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर बराँटी ओपी परिसर में हुई बैठक

वाणीश्री न्यूज़ बिदुपुर।बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर बराँटी ओ पी परिसर में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों की बैठक सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण काल मे  सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन कोविड 19 के निर्देशों का पालन करने को कहा गया।लोगो से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बिना जरूरत के भीड़ भाड़ वाले जगहों पर नही जाने की अपील किया गया।

इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी गंगा कुमार सोरेन ने करते हुए उपस्थित जन प्रतिनिधियों,बुद्धिजीवियों से लोगो को कोविड 19 के निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की।उन्होंने कहा कि इस संक्रमण काल मे बहुत से  निर्दोष लोगों की जान चली गयी।

यह संक्रमण काल सभी लोगो के लिए खतरनाक साबित हुआ है,इसलिए सभी लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस का पालन करे।उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के अवसर पर कोई भी असामाजिक तत्व उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा तो प्रशासन भी वैसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।

इस अवसर पर अंधरवारा पँचायत के मुखिया पंकज शर्मा, पूर्व मुखिया चन्देश्वर साह, सरपंच प्रमोद कुमार  ,अर्जुन राय पूर्व मुखिया, काशीपुर चकबीबी, ,मुकुन्दन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, अशोक कुमार ठाकुर, सौरभ कुमार अध्यक्ष राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, क्रांति कुमार सिंह, उप सरपंच, रंजन यादव राजद नेता, राजनारायण सिंह, सुरेश राय पूर्व मुखिया इत्यादि उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleवैशाली जिले में राजद,कांग्रेस का महंगाई के विरोध में हुआ जबरदस्त प्रदर्शन
Next articleराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान की टीम पहुंची कन्हौली