सं.सु. वैशाली । 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम अरुण कुमार एसडीपीओ राघव दयाल,प्रखंड पदाधिकारी पुलक कुमार, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, के नेतृत्व में लालगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी समेत सभी सरकारी कर्मियों को चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि चुनाव के दरमियान किसी भी मतदाता को प्रलोभन देते हुए जानकारी मिलती है तो तक्षण कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस दौरान आचार संहिता के नियमों को भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया लालगंज प्रखंड में शुरू हो जाएगी। ऐसे में इस लालगंज करताहा, सराय, पुलिस पुलिसकर्मी को भी हर गतिविधि पर नजर रखने की बातें बताई गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बूत पर अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है ऑनलाईन भी तक्षण निर्वाचन पदाधिकारी एवं कंट्रोल रूम को सूचना दे। इस दौरान एसडीम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूत के किसी भी प्रकार के जानकारी ऑनलाइन देने का भी निर्देश दिया गया।
इस मौके पर कल्याण पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, शिक्षा पदाधिकारी पशुराम सिंह, सीडीपीओ गीता कुमारी ,पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर पिंकी कुमारी, इंस्पेक्टर रोहन कुमार, लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, करताहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ,सराय थाना अध्यक्ष अनिल कुमार समेत सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।