वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा संयुक्त रूप से वैशाली जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि हर हाल में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में संपन्न करानी है ताकि किसी भी व्यक्ति के मताधिकार का हनन नहीं हो। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग भयमुक्त होकर करें यह सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीओ, एसडीपीओ, वीडियो, सीओ, और थाना प्रभारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
क्षेत्र भ्रमण कारकेट में करें ताकि एरिया डोमिनेशन का पता चले और लोग निर्भीक होकर मतदान करें। जिला अधिकारी के द्वारा अनुमंडल बार समीक्षा में पाया गया कि 107 के तहत कार्रवाई अपेक्षित रूप से नहीं की गई है। जिला अधिकारी के द्वारा 107 की कार्रवाई के तहत बांड डाउन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि सदर अनुमंडल हाजीपुर में 107 के तहत 9834 जारी की गई जबकि मात्र 1600 मामलों में ही बांड डाउन कराया गया। जिला अधिकारी के द्वारा द्वितीय चरण में हाजीपुर चुनाव को देखते हुए अगले दो दिनों में कैंप लगाकर सत प्रतिशत बांड डाउन कराने का निर्देश सदस्यों को दिया गया समीक्षा में पाया गया कि महुआ अनुमंडल में 7809 लोगों पर 107 की नोटिस जारी की गई जिसमें 2648 मामलों में ही बांड डाउन कराया गया।
इसी प्रकार महनार अनुमंडल में 2024 लोगों के विरुद्ध 107 की नोटिस जारी की गई जिसमें 900 लोगों से बांड डाउन कराया गया। बांड डाउन के मामले में अप्रसन्नता व्यक्त की गई और अभियान चलाकर इसे शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी थाना प्रभारियों का यह दायित्व है कि चुनाव शांतिपूर्ण हो। पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि हर हाल में इस कार्य को पूर्ण जल्द से जल्द किया जाए । पुलिस अधीक्षक श्री मनीष ने कहा कि निर्वाचन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बाहर से आ रही है जिसके ठहराव की उचित व्यवस्था भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में तीन से चार स्थलों को चिन्हित कर पुलिस बल के ठहराव की व्यवस्था कराएं जहां बिजली, पेयजल ,शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था रहे ।यह बल चुनाव के दिन क्विक रिस्पांस टीम की तरह कार्य करेगा। इनके लिए वाहन की अतिरिक्त व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बुथवार कम्युनिकेशन प्लान बना लिया जाए ताकि कोई मतदान प्रभावित करने का प्रयास करें तो उसे विफल करते हुए शीघ्र कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन के दौरान पर्व त्योहार भी है इसलिए आसूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाए ।उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग को चेक किया जाए परंतु चालक से अभद्र व्यवहार न कर उनका चालान काट दिया जाए ।सभी क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकप्वाइंट बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के द्वारा संवेदनशील बूथों के साथ-साथ संवेदनशील पंचायतों की सूची की मांग की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर के द्वारा हाजीपुर प्रखंड में 5 पंचायतों को संवेदनशील बताया गया। बैठक में जिलाधिकारी उदिता सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के साथ उप विकास आयुक्त श्री विजय प्रकाश मीणा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री वकील प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ, एसडीओ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।