रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता, हाजीपुर(वैशाली)।जिले के राजापाकर प्रखंड में सरपंच सिंगारी देवी की अध्यक्षता में कचहरी कार्यालय राजापाकर उतरी के परिसर में पंचों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। सर्वप्रथम सरपंच महोदया ने निष्पादित एवं लंबित वाद को 2 माह के अंदर के निष्पादित एवं लंबित वाद तथा 2 माह के भीतर किए गए कार्य पर चर्चा और समीक्षा किया। पूर्व में बीते कार्यकाल पर खुशी जाहिर किया। वहीं सरपंच महोदया ने कहा कि सरकार द्वारा बनाया गया परामर्शी समिति जनता के हित में नहीं है।
सरकार द्वारा जो घोषणा की गई उसके अनुसार कार्य नहीं किया गया। स्थानीय शासन प्रशासन से भी सरपंचों को सहायता नहीं मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया। वही पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के कार्यकलापों पर सभी पंचों ने क्षोभ व्यक्त किया तथा कहा कि अनेक समस्याएं हैैं जो आज भी मुंह बाए खड़ी है लेकिन शासन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं हैैं। बैठक में वार्ड संख्या 5 के पंच रहिमन खातुन के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सरपंच महोदय ने कहा कि हम सभी दुख की घड़ी में स्वर्गीय रहिमन खातून के परिजनों के साथ हैं तथा सरकार द्वारा नियमानुसार आपदा कोष से चार लाख रुपए देने की मांग की।इस अवसर पर नारायण राय, ग्राम कचहरी सचिव गायत्री कुमारी, सम्मानित पंच सत्येंद्र कुमार, पंचों में विनोद कुमार राम, मनोज राम, शोभा देवी, संगीता शर्मा, ललिया देवी, अकिली देवी, जानकी देवी, जमालुद्दीन खान, कमली देवी, सुरेश राय आदि उपस्थित हुए।