वाणीश्री न्यूज़,  पातेपुर। सड़क सुरक्षा समिति का बैठक जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी  के कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुआ जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृतकों की विश्लेषण करते हुए आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति को दिया गया।

साथ ही साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सीट बेल्ट, हेलमेट,  एवं सड़क सुरक्षा के नियम का पालन नहीं करने वाले चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत धारा में समन करने एवं वाहन चालक अनुज्ञप्ति को तुरंत निलंबन करने का निर्देश दिया गया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने एवं मदद करने वाले अच्छे मददगार को चिन्हित कर प्रोत्साहन करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सामान देने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिले के सभी महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी इन्वेस्टर 2 छात्र-छात्राओं एवं एक नोडल शिक्षक चिन्हित कर उसका नाम जिला सड़क सुरक्षा समिति वैशाली को उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली को निर्देशित किया गया।

कार्यपालक अभियंता एवं पथ निर्माण विभाग को ब्लॉक स्पोर्ट का साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया ।जिला अस्पताल में व्यवस्थित करने का सिविल सर्जन वैशाली को निर्देश दिया गया ।बस स्टॉप निर्माण कार्य की प्रगति लाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बस स्टॉप निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जयप्रकाश नारायण जिला परिवहन पदाधिकारी सिविल सर्जन 45 कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग दिलीप कुमार मोटरयान निरीक्षक , श्रीमती अर्चना कुमारी यातायात प्रभारी के उपस्थित थे।

 

Google search engine
Previous articleसेविका के द्वारा मनमानी और गुप चुप तरीके से सहायिका का चयन पर मचा बबाल
Next articleअपराध की योजना बनाते सात अपराधी गिरफ्तार