हाजीपुर(वैशाली)।बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र गोरौल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रखंड के सभी प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए।बैठक का संचालन करते हुए बीआरपी धर्मेंद्र कुमार ने बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत विद्यालयों में जल, स्वच्छता एवं साफ – सफाई मानदंड प्रणाली पर विस्तार से चर्चा किया।मालूम हो कि” स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय “भारत सरकार का एक राष्ट्रीय अभियान है जो स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय की पहल को बढ़ाता है।इस अभियान की एक प्रमुख विशेषता यह सुनिश्चित करना है कि भारत में प्रत्येक स्कूल में जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई की कार्यशील और अनु रक्षित सुविधाएं सुनिश्चित हो।इसका उद्देश्य विद्यालयों में स्वस्थ ,स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है ।और बच्चों में स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए जरूरी आदतें भी विकसित करना है।इसके लिए जल, शौचालय, प्रसाधन।साबुन से हाथ धुलाई, परिचालन एवं रखरखाव एवं व्यवहार परिवर्तन तथा क्षमता निर्माण जैसे पांच विषय गत क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर सभी विद्यालयों के लिए स्व मूल्यांकन प्रपत्र भी विभाग के द्वारा विकसित किया गया है। जिसमें विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यालय, स्वच्छता ,जल ,शौचालय आदि से संबंधित जानकारियों को ऑनलाइन साझा किया जाना है । प्रखंड स्तर पर इसका मूल्यांकन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाना है।इसके लिए 30 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।इसके अलावा बैठक में विद्यालय से बाहर के अनामांकित बच्चों को लेकर किए जाने वाले गृहवार सर्वे का समीक्षा भी किया गया।वहीं आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के लिए माहवार गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। मध निषेद को लेकर 26 नवम्बर को विद्यालयो के दीवार पर स्लोगन लेखन एवं प्रभातफेरी निकाले जाने को लेकर किये जाने वाले पूर्व तैयारी पर विशेष जोड़ दिया गया।बैठक में प्रधानाध्यापक विपिन कुमार पांडे, दिलीप कुमार,किरण कुमारी ,चंदा कुमारी ,रंजीत कुमार,अश्वनी कुमार, मेनका कुमारी,रंजीत कुमार ,शैलेश कुमार झा,नरेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव,नीलम कुमारी ,मंजू कुमारी ,विजेता कुमारी, आरती कुमारी ,कुमार नवल किशोर,अरविंद कुमार आर्य,दिनेश पासवान ,रामप्रवेश कुमार , राघवेंद्र कुमार ,मोहम्मद जावेद इकबाल, कुमारी रीता सहित लेखापाल मिंटू पासवान व डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार शामिल थे । डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

साथ में फोटो

Google search engine
Previous articleभारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विभिन्न समस्याओ को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
Next articleE PAPER VAANISHREE NEWS 24 NOVEMBER 2021