जमुई। सड़क दुर्घटना ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया आंखें नम है कलेजा बैठा जा रहा है फिर भी पीड़ित परिवार को हौसला देने आया हु। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नजदीकी रिश्तेदारों की बुधवार की सुबह हुई हादसे में मौत के बाद आज बिहार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह उनके गांव पहुंचे थे। इस अवसर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जमुई खैरा के भंडरा निवासी लालजीत बाबू, उनके दो बेटे, एक बेटी, एक भांजी और वाहन चालक की भीषण सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। चार लोग घायल हैं।सभी मृतक लालजीत बाबू की पत्नी का दाह संस्कार कर पटना से वापस अपने घर आ रहे थे। लालजीत बाबू हरियाणा के ADG ओमप्रकाश सिंह जी की बहनोई थे। यह हादसा सिंकदरा शेखपुरा एनएच 333 ए पर हलसी प्रखंड के पिपरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास लालजीत बाबू के सूमो एवं ट्रक के बीच सीधी टक्कर में यह घटना हुई।

लालजीत बाबू के घर पहुंच कर माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह जी ने संवेदना व्यक्त की माननीय मंत्री ने जमुई जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार से बात कर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद देने का निर्देश दिया।

Google search engine
Previous article#बड़वाघाट_मेला
Next articleकृषि बिल के वापस लेने की घोषणा पर राजद कार्यकर्ताओं किया खुशी का इजहार